टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टक्कर लेने को तैयार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम के साथ पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली भी आए हैं, और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन को ढूंढ़ निकाला है.
शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दूसरी बार जीता SPL का खिताब….
जी हां, ब्रेट ली ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स की फोटो शेयर की, जिसमें एक शख्स ने अपने शरीर पर सचिन का टैटू बनवाया हुआ है. ली ने लिखा कि हैलो, सचिन तेंदुलकर . देखो, मैंने तुम्हारा सबसे बड़ा फैन ढूंढ़ लिया है. मैंने उससे वादा किया है कि ये टैटू मैं सचिन को दिखाऊंगा.
ऑस्ट्रेलिया का 27 दिनों का भारत-दौरा
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 दिनों के भारत दौरे का पहला मुकाबला 17 सितंबर को खेलेगी. इस दौरान पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज, शेड्यूल
17 सितंबर – पहला वनडे, चेन्नई
21 सितंबर – दूसरा वनडे, कोलकाता
24 सितंबर – तीसरा वनडे, इंदौरऑ
28 सितंबर – चौथा वनडे, बेंगलुरू
1 अक्टूबर – पांचवां वनडे, नागपुर
7 अक्टूबर – पहला टी-20, रांची
10 अक्टूबर – दूसरा टी-20, गुवाहाटी
13 अक्टूबर – तीसरा टी-20, हैदराबाद
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features