बुधवार को अक्षय कुमार ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के सेट पर बीमार हो गए. वो यश राज स्टूडियोज में शूट कर रहे थे. उनकी हालत को देखकर सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया.संसद तक पहुंचा ‘पद्मावती विवाद’, कमेटी के सामने पेश होंगे संजय लीला भंसाली
अक्षय को शरीर में दर्द की शिकायत थी और उन्हें हल्का बुखार भी था. इसके बावजूद उन्होंने शूट पूरा किया. उन्हें अपने अनुशासन के लिए जाना ही जाता है और वो कभी भी अपनी वजह से शूट को खराब नहीं होने देते.
इसके पहले वो गोवा में IFFI में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छुए. सोशल मीडिया में अक्षय की स्पीच लाइनर के साथ पैर छूने की फोटो वायरल है. ऐसे ही एक ट्विटर पोस्ट को रीशेयर करते हुए बिग बी ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ऐसा (पैर छूना) किया. नहीं अक्षय ऐसा नहीं करना चाहिए था.’
अक्षय ने किस तरह ली पैर छूने की अनुमति
इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी में अक्षय ने कहा था, ‘इनके ऊपर (अमिताभ बच्चन) एक सुपर कॉमिक बुक भी निकली है. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं. उस कॉमिक बुक का नाम है ‘सुप्रीमो’. मैंने वो पढ़ी थी. आज भी याद है उसमें कुछ संवाद ऐसे थे – जहां हम खड़े हो जाते हैं वहीं से लाइन शुरू होती है. मैं समझता हूं अमेरिका में सुपरमैन हैं बैटमैन है स्पाइडर मैन हैं. हमारे पास इंडिया में एंग्री यंग मैन हैं.’
अक्षय ने कहा, ‘आज आधिकारिक रूप से मैं ये कहना चाहता हूं सर, आपने मेरे साथ बहुत सारी फ़िल्में की हैं. मैंने भी आपके साथ बहुत सारी फ़िल्में की हैं. कई फिल्मों में आपने मेरे पिता का रोल किया है. आप हमारी इंडस्ट्री के पिता हैं हम आपसे बहुत कुछ सीखते हैं. अगर आप अनुमति दें तो मैं इंडस्ट्री की ओर से आपके पैर छूना चाहता हूं.’ बात पूरी कर अक्षय स्टेज के सामने बैठे अमिताभ के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अमिताभ ने उन्हें गले लगा लिया.