डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन से करीब 70 किलोमीटर पश्चिम में होल्बेक के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. डेनमार्क की एजेंसी मुताबिक, सेंट्रल और वेस्ट जीलैंड पुलिस को स्थानीय समयानुसार 5.18 बजे विमान दुर्घटना के बारे में सूचना मिली. अभी-अभी: रोहिंग्या शरणार्थियों की नाव नदी में पलटी, बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, कई लापता
रिट्जु के अनुसार विमान में सवार 56 और 61 वर्षीय दो पुरुष सोमवार दोपहर हुए इस हादसे में मारे गए. पीड़ितों के रिश्तेदारों को दुर्घटना के बारे में सूचित किया जा चुका है.
विमान ने कोपेनहेगन से करीब 40 किमी पश्चिम में स्थित रोस्किल्डे हवाई अड्डे से शाम 4:50 बजे उड़ान भरी थी. पिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एजेंसियां जांच में जुटी हैं.