राजनीति. रणनीति. कूटनीति. दंडनीति. कुल मिलाकर अब ऐसी कोई नीति नहीं बची, जो अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन को झुकाने के लिए न अपनाई हो. लेकिन अब जब सारी रणनीति नाकाम हो गई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने निकाला है अपना खास ब्रह्मास्त्र. और ये ब्रह्मास्त्र है फूट डालो और राज करो. जी हां, जब सारी नीति फेल हो गई तो ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की जनता को उसी के सुप्रीम लीडर के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि ट्रम्प की ये चाल मार्शल किम जोंग उन को बेचैन करने में कामयाब साबित होगी.
अफगानिस्तानः लश्कर गाह में पुलिस स्टेशन के पास कार में हुआ बम धमाका..
घर के भेदी लंका ढाए
उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन को न अमेरिका से डर लगा. न उसकी सेना से. न उसके हथियारों से. उसे डर लग रहा है तो अपने गद्दारों से. कोरिया में एक पुरानी कहावत है. It’s dark directly under the lantern जिसे हिंदुस्तान में कहते हैं चिराग तले अंधेरा. कुल मिलाकर दुनिया जिसे काबू में करने के लिए बम बारूद से डरा रही थी. उसका डर तो उसी की नाक के नीचे पल रहा है. ये और कोई नहीं उसके अपने ही लोग हैं जो उसे मिट्टी में मिला सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features