‘विजयपथ’ से हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली संजीदा अभिनेत्री तब्बू का दो दशक से भी लम्बा फिल्मी करियर रहा है, लेकिन वो काम के पीछे भागने वाले कलाकारों में से नहीं हैं। बीबीसी से रूबरू हुई तब्बू ने करियर के इस पड़ाव पर कहा, “मुझे काम करने का ही शौक नहीं है। मैं केवल अपने लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जहां पर मैं मौज मस्ती कर सकूं। मैं अपनी जिंदगी में सुखी हूं।”Bigg Boss 11: आज सपना चौधरी के फैंस को सलमान देंगे बड़ी खुशखबरी…
दर्शकों को खुश नहीं रखा जा सकता
‘मकबूल’, ‘फितूर’, ‘अस्तित्व’, ‘चांदनी बार’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिका निभाने वाली तब्बू काफी लम्बे समय से कॉमेडी फिल्म करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल-4’ का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी। तब्बू ने साफ किया कि भले ही वो कॉमेडी फिल्म में अभिनय कर रही हो पर उनका किरदार गंभीर है। तब्बू का मानना है कि जब वो गंभीर किरदार निभाती है तो दर्शक उन्हें पूछते हैं कि वो हास्य फिल्मों का हिस्सा क्यों नहीं बन रहीं, और जब हास्य फिल्मों में काम करती हूं तो गंभीर किरदार की उम्मीद रखते हैं। तब्बू का मानना है कि दर्शकों को कभी भी खुश नहीं रखा जा सकता इसलिए वो सिर्फ अपने मन का सुन कर फिल्मों का चयन करती हैं।
साल में एक फिल्म कर रही
कम फिल्मों में काम करने के सवाल पर तब्बू आगे कहती हैं, “मेरी पीढ़ी की कितनी अभिनेत्रियां हैं जो फिल्में कर रही हैं? मैं साल में एक फिल्म तो कर ही रही हूं।” ‘गोलमाल-4’ में तब्बू अपने खास दोस्त अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। उन्होंने अजय देवगन और अपने रिश्ते को खास बताया। तब्बू के मुताबिक अजय देवगन और उन्होंने करियर के हर पड़ाव पर साथ काम किया है इसलिए उन्हें अजय देवगन के साथ काम करने में सहूलियत होती है।
बायोग्राफी नहीं लिखूंगी
तब्बू अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के साथ की गई रोमांटिक फिल्म ‘चीनी कम’ को माइलस्टोन मानती हैं क्योंकि इस फिल्म के बाद ही ऐसी जोड़ियों बननी शुरू हुईं जिनमें उम्र का फासला अधिक था और जो जरा हटकर थीं। अपने 20 साल के करियर में तब्बू ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं पर उन्होंने तय किया है कि वो कभी भी अपनी जीवनी नहीं लिखेंगी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘गोलमाल 4’ में तब्बू के अलावा अजय देवगन, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर और कुणाल खेमू दिखेंगे। फिल्म 20 अक्तूबर को रिलीज होगी।