करीना कपूर खान के प्रेग्नेंट होने की वजह से काफी समय से रुकी हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग एक बार फिर शुरु हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में मम्मी करीना के साथ नन्हें तैमूर की भी एक झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।#बड़ी खबर: ‘सैफीना’ स्टार कपल का इकलौता बच्चा ही रहेगा तैमूर..
हाल ही में अपनी फिल्म से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देते हुए करीना ने साफ कर दिया कि तैमूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्विटर अकाउंट से उनके मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियों में करीना कपूर से जब यह पूछा जाता है कि क्या फिल्म में तैमूर भी उनके साथ दिखाई देने वाले हैं? इस पर करीना कपूर ने बड़ें ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि तैमूर इस फिल्म में नहीं होगा।
करीना ने कहा,‘फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर मेरे या तैमूर में से किसी एक को ही फिल्म में रख सकती थीं क्योंकि उनके पास हम दोनों को एक साथ साइन करने का बजट नहीं है।