नई दिल्ली: एक बार फिर बसपा सुप्रिमो मायावती ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला है। साथ ही कहा कि नोटबंदी देश के लिए काला अध्याय है।
बसपा सुप्रिमो ने कहा कि यूपी का सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा और समाजवादी पार्टी ने किया है। यही कारण है कि इस समय सपा आपसी कलह से जूझ रही है। इन्होंने जनता से वादों की झड़ी लगई लेकिन आज तक कुछ नहीं किया है। मुस्लिम और यादव वोट अखिलेश और शिवपाल खेमों में बट गया है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब भी बीजेपी को फायदा पहुंचाना है। इसलिए बसपा को वोट दें और प्रदेश को अच्छी सरकार दें।
मयावती ने नोटबंदी पर घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी को देश 2016 में किए गए घटिया कार्यों के लिए याद करेगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से 90 प्रतिशत लोग परेशान हुए हैं। नोटबंदी एक काला अध्याय हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में लोगों को उम्मीद है कि अब मोदी कुछ अच्छा करेंगे। यमराज बनकर लोगों का पीछा न करें। क्योंकि नोटबंदी बीजेपी का अपरिपक्त फैसला था।
नोटबंदी के कारण लोगों की जान गई है। इसलिए देश कभी भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगा। यह फैसला बिना तैयारी के किया गया फैसला था। उम्मीद है नोटबंदी इस नए साल में लोगों की परेशानी न बनें। पीएम के संबोधन से भी जनता निराश हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश के लिए काला अध्याय है। बीजेपी की नियत खराब है और अन्य पार्टियों की पैसों पर नजर है। लेकिन कभी अपने धन के बारे में नहीं बताती है। हम मांग करते हैं कि बीजेपी अपना धन सार्वजनिक करे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features