जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर 3 स्थित सब्जीमंडी में शनिवार देर रात 11.30 बजे आग लग गई। आग से एक दुकान में रखे पांच सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। धमाका इतना तेज था कि आस-पास का इलाका दहल गया।यह भी पढ़े:> संबंध के दौरान चुपके से कॉन्डम हटाना पड़ा बहुत महंगा, और फिर…
सिलेंडरों में हुए एक के बाद एक धमाके के बाद आग तेजी से फैली और पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर जब तक दमकल पहुंचती यह दुकानें खाक हो चुकी थीं।
देर रात तक छह दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
धमाकों से दहशत में आए निवासी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे चार-पांच तेज धमाके सुनाई दिए। धमाकों की आवाज के कारण आसपास के घरों मे दहशत का माहौल हो गया। लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। तब पता चला कि दुकानों में आग लग गई है।
अफरातफरी में समीप के घर और दुकानें खाली करवा लिए गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह आग एक प्लास्टिक के समान की दुकान में लगी थी, जिसके पास बिजली का पोल था। यहां से आग पास ही स्थित छोटे सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग की दुकान में पहुंच गई। यहां से इसने भीषण रूप ले लिया।