अभी अभी: देश की जनता के लिए आई ये सबसे बड़ी खुशखबरी, ख़ुशी से झूम उठा पूरा यूपी

India के प्रमुख Private Bank, फाइनेंस कंपनियां अपना एक्सपेंशन कर रही है। ऐसे में आपके लिए बैंकों की ब्रांच और एटीएम खोलने के लिए किराए पर जमीन देने का मौका है। देश के सभी प्रमुख प्राइवेट बैंक छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में अपना तेजी से एक्सपेंशन कर रहे हैं। इसके अलावा फाइनेंस कंपनियां भी एक्पेंशन भी कर रही है। अगर आपके पास जमीन है, तो आप देश के प्रमुख बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को ब्रांच खोलने के लिए जमीन लीज पर दे सकते हैं।


बैंक और कंपनियां ब्रांच के लिए आसानी से 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक किराया प्रति माह देते हैं। एचडीएफसी, ईसीआईसीआई, बंधन, कोटक महिंद्रा, आईडीएफसी, एक्सिस, आईडीबीआई, इंडसइंड बैंक एक्सपेंशन कर रहे हैं। मुत्थुट फाइनेंस, मुत्थुट फिन कॉर्प, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, श्रेई इंफ्रा, मैग्मा फिन कार्प जैसी कंपनियां अपना तेजी से एक्सपेंशन कर रही हैं।
सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रोडक्ट सेल करने के ऑप्शन बढ़ा दिए है। हाल ही में इरडा ने सेंटर को इन्श्योरेंस प्रोडक्ट बेचने की अनुमति दे दी है। सीएससी आप मात्र 2 से 2.5 लाख रुपए का इन्वेस्‍टमेंट करके 15 से 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। नेशनल ई-गवर्नेंस प्‍लान के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विस सस्‍ती दर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है।
इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्‍नोलॉजी द्वारा देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने हैं। एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्‍टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्‍चर, हेल्‍थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्‍ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है। सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में एक सीएससी में 300 से अधिक सविर्सेज मिलें ।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com