देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे देश के 29वें सीजेआई थे जो कि 10 अक्तूबर, 1998 से 31 अक्तूबर 2001 तक इस पद पर बने रहे। 1 नवंबर 1936 को जन्मे जस्टिस आनंद ने जम्मू और कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी।
Cylone: तूफान से अब तक 8 की मौत की खबर, स्कूलों को किया गया बंद!
इसके बाद वे 38 साल की उम्र में जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में एडिशनल जज बन गए। हालांकि, साल 1976 में वे यहां परमानेंट जज बने। इस बीच वे मद्रास हाईकोर्ट में भी जज रहे, जहां सफर खत्म करके वे देश से सीजेआई बने। जस्टिस आनंद को उनके पुरानी गाड़ियों के खिलाफ दिए फैसले के लिए भा जाना जाता है।
दिलचस्प बात है कि उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें द कॉन्सटीट्यूशन ऑफ जम्मू और कश्मीर- इट्स डेवलपमेंट एंड कमेंट्स भी शामिल है। उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से डिग्री और डॉक्टरेट इन लॉ के अवॉर्ड से नवाजा गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features