कोलकाता: कोलकाता के पाटीपुकुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास स्थित झग्गियों में धमाका होने के बाद रात करीब 3 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया।
देखें विडियो: एटीएम लाइन में लगे केजरीवाल को दिल्ली वालों ने भगाया
रात में आग लगने की वजह से सो रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग जल्दी जल्दी बाहर भागे लेकिन बताया जा रहा है कि दो लोग आग की लपटों में झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी लाशों को बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले एक धमाके की आवाज सुनी गई थी इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं