देश की दूसरे नंबर की वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में एक स्पेशल इवेंट के दौरान नई जेनरेशन की बजाज एवेंजरलॉन्च की थी। इसी इवेंट में कंपनी ने नई डिस्कवर सीरीज को भी उतारा था। हालांकि इस दौरान 2018 एवेंजर सीरीज की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया था।
अब कंपनी ने 2018 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूजर 220 की कीमतें जारी की हैं। दोनों ही बाइक की कीमतें 93,466 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई हैं। पुराने मॉडल से तुलना की जाए तो 2018 बजाज एवेंजर 5700 रुपए महंगी रखी गई है।
बाइक का इंजन और फीचर्स
दोनों बाइक्स में दो कलर ऑप्शन्स – मैटे ब्लैक और मैटे व्हाइल शेड के साथ ग्राफिक्स दिए गए हैं। नई बाइक में कई अपडेट दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, नया डिजिटल कंसोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, बजाज डोमिनार की तरह फ्यूल टैंक के लिए डिजिटल डिस्प्ले, स्प्लिट सीट और बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है।
नई एवेंजर 220 में पुराना वाला ही 220 सीसी सिगंल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 19.03 पीएस की पावर और 17.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स और फ्रंट में डिस्क व रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।