नई दिल्ली : नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है। इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार बयान दे रही है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाया है।
बड़ी खबर: इन बांको ने अचानक बंद किए हजारों अकांउट, आज ही पहुंचे बैंक
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आपने नोटबंदी की नीति कब बनाई। कोर्ट ने सरकार से पूछा किस आधार पर नीति बनाई गई। कोर्ट ने कहा कि वो आदेश देता है सरकार इसकी पूरी जानकारी कोर्ट को दे।
यहाँ लड़कियां ढ़ूंढ रही हैं सेक्स पार्टनर, पार्टनर्स की हो गई किल्लत
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हसमुख अढिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ के किया गया था। ये सारे लाइम लाइट से दूर थे। इसके अलावा इन अफसरों को मामले की पूरी समझ थी। मोदी के घर पर दो रूम में ये काम करते थे। इस मामले की सारी रिसर्च यहीं हुई। समझा जाता है कि मोदी ने इकोनॉमी रिफॉर्म की ये प्लानिंग 2014 में सत्ता में आने के बाद ही की थी।
देखे विडियो: पार्क में लड़का-लड़की कर रहे थे सेक्स अचानक आ गयी पुलिस और…
अब एक सेकेंड में चीन-अमेरिका और पाकिस्तान को जड़ से खत्म कर सकता है भारत
कब लागू हुआ था नोटबंदी का फैसला?