पड़ोसी द्वारा किए गए हमले में अमेरिकी सीनेटर रैंड पॉल की छह पसलियां टूट गईं हैं. साथ ही उनके फेफड़ों में पानी भर गया है. पिछले शुक्रवार को हुई इस घटना में उनको चोट लगने की खबरें आई थीं, लेकिन चोटों की गंभीरता की सही स्थिति अब मालूम हो सकी है. पॉल केंटकी से रिपब्लिकन प्रतिनिधि हैं .
आखिर क्यों, सऊदी अरब के सियासी महकमे में मची है उथल-पुथल…
पॉल ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस हिंसक झगड़े के बारे में ट्विटर पर पॉल ने लिखा – ‘मैं हर किसी से मिले सभी तरह के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं. अंतिम रिपोर्ट में पता चला है कि छह पसलियां टूटी हैं और नए एक्स-रे में फेफड़ों में रिसाव की जानकारी मिली है.’ केंटकी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे पॉल को ऐसे समय वाशिंगटन से दूर रहना पड़ेगा जब उनके साथी कांग्रेस के माध्यम से एक बड़े कर सुधार को पारित कराना चाहते हैं. लेकिन सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैक्कॉनेल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते पॉल लौट सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features