अभी-अभी: ‘पद्मावती’ मेकर्स ने लिया एक बड़ा फैसला, अब 3D में रिलीज होगी फिल्म
November 30, 2017
‘पद्मावती’ के डायरेक्टर और इसकी मेकर कंपनी Viacom 18 ने सेंसर बोर्ड के पास तीसरी एप्लिकेशन फाइल की है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग टू डी एडिशन में हुई थी, लेकिन अब फिल्म निर्माताओं ने इसे 3D में बदलने का फैसला किया है।
बोर्ड को एप्लिकेशंन की स्क्रूटनी करनी है। बोर्ड मेंबर फिल्म देखने के बाद इसे सर्टिफाइ करेंगे। पद्मावती के मेकर्स अब तक तीन एप्लिकेशन फाइल कर चुके हैं।
पहली एप्लिकेशन लौटा दी गई थी, क्योंकि इसमें कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया गया था। दूसरी एप्लिकेशन पर अभी फैसला लेना बाकी है। अब इसके बाद मेकर्स ने ये तीसरी एप्लिकेशन फाइल की है।
बता दें कि फिल्म पर जारी विवाद के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ाई थी। राजस्थान समेत कई राज्यों में राजपूत समाज और हिंदू संगठन के लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं।