देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित और जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर यशपाल का बीती रात राजधानी से सटे नोएडा में निधन हो गया। प्रोफेसर यशपाल 90 साल के थे।अभी अभी: सुषमा स्वराज के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, देश को गुमराह करने का लगा आरोप…
प्रोफेसर यशपाल का जन्म 1926 में हुआ था। प्रोफेसर यशपाल भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद और वैज्ञानिक थे जिन्हें पद्म विभूषण के अलावा कई सम्मान से नवाजा गया था। यशपाल पंजाब विश्वविद्यालय से 1949 में भौतिकी में स्नातक की डिग्री ली। उन्होंने 1958 में मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इसी विषय पर पीएचडी की।
अपने पूरे जीवन में प्रोफेसर यशपाल अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं, जिनमें योजना आयोग में मुख्य सलाहकार, विज्ञान और टैक्नोलॉजी विभाग में सचिव और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में अध्यक्ष का पद शामिल है।
प्रोफेसर पाल दूरदर्शन पर अत्यंत चर्चित विज्ञान कार्यक्रम टर्निंग प्वाइंट में भागीदारी और विज्ञान को साधारण शब्दों में आम जनता तक पहुंचाने के प्रयासों के कारण खूब लोकप्रिय हुए। वे भारत की छाप जैसे विज्ञान से जुड़े टीवी कार्यक्रमों के एडवाइजरी काउंसिल में भी रहे हैं।