पाकिस्तान को एक बार फिर आतंकियों को पालने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। सोमवार को आतंकियों ने पाकिस्तान की आर्मी को निशाना बनाया है।आतंकियों ने पाकिस्तान के मोहम्मद एजेंसी में सेना के कैंप पर हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान के पांच सैनिक मारे गए हैं।इससे पहले एक अदालत के बाहर आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। आतंकी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले स्थित तांगी सत्र अदालत परिसर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।
पुलिस के अनुसार आतंकियों ने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। एक हमलावर परिसर के बाहर मारा गया। दूसरे को अदालत में दाखिल होने पर जवानों ने मार गिराया। तीसरे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तान तालिबान के धड़े जमात उल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है।