नई दिल्ली : इस वक्त बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। जहां खैबर पख्तूख्वाह के चारसद्दा जिले में तीन धमाके हुए हैं। जिसमें के 16 लोगों को मारे जाने की खबर है।
अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, खैबर पख्तूख्वाह के चारसद्दा में लोकल कोर्ट तांगी में तीन धमाके किए गए हैं। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन और एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, धमाके के बाद गोली बारी भी की गई।
खबर लिखे जाने तक धमाके में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। वहीं, कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
खबरों के मुताबिक, पहला धमाका आत्मघाती था, जबकि दूसरे ने उस दौरान खुद को उड़ा लिया जब पुलिस ने उसपर फायरिंग की थी।
बचाव दल के साथ एम्बुलेंस की 10 से ज्यादा गाड़िया घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि पिछले साल मार्च में चारसद्दा में आतंकी हमला किया गया था। जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।