नई दिल्ली : भारत के खिलाफ कंगाल पाकिस्तान को खड़ा करने का फैसला अब चीन को उल्टा पड़ता नजर आ रहा है।
जहां एक और पाकिस्तान का हर साल निर्यात तेजी से गिर रहा है और निर्यात पर खर्चे 23 प्रतिशत बढ़ गये हैं। वहीं चीन की ग्रोथ (विकास दर) पिछले 26 सालों में पहली बार सबसे कम स्तर पर पहुंच गयी है। इन सारी आर्थिक गतिविधियों को देख कर चीन के अर्थशास्त्रीयों और मीडिया ने भी चीन को चेतावनी देनी शुरु कर दी है।
इस 26 जनवरी दिल्ली दिखाएगी अपना दम, भारत की राजधानी नहीं है किसी से कम
पाकिस्तान में न अपने उद्योग धंधे हैं न उत्पाद, और जो हैं भी उनका निर्यात लगातार कम होता जा रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी का सबब चीन पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर और पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा है।