तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के 27 संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तान ने पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान को सौंप दिया था। ट्वीट की एक श्रृंखला में पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने कहा कि हमारी जमीन का इस्तेमाल कर अफगानिस्तान में किसी भी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने वाली तहरीक-ए-तालिबान-अफगानिस्तान (टीटीए) और हक्कानी नेटवर्क की कोशिशों को पाकिस्तान लगातार विफल करता रहेगा।

इसी संबंध में टीटीए और हक्कानी के 27 संदिग्ध आतंकियों को हमने नवंबर, 2017 में अफगानिस्तान को सौंप दिया था। बता दें कि पिछले साल अगस्त में अपनी नई दक्षिण एशियाई नीति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ सहयोग नहीं करेगा तो उसे सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features