यूपी में छठे चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जिले में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की रैली होनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं वहीं प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव भी फुले हुए हैं क्योंकि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर आईएसआईएस और लश्कर तैय्यबा जैसे आतंकी संगठन हमला कर सकते हैं।
इस पूरे रिपोर्ट की जानकारी सभा स्थल पर जिले के एडिशनल एसपी रविन्द्र सिंह ने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से सांझा की और सतर्कता बरतने और मुस्तैद रहने की चेतावनी दी। मोदी की सभा के लिए सुरक्षा एजेंसिया पूरी सतर्कता बरत रही हैं। एडिशनल एसपी के अनुसार आतंकी हमला करने के लिए रॉकेट लांचर और विस्फोटकों से लदे वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।