पंजाब में बड़ा हदासा, बजरी से भरा ट्राला पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। टक्कर ऐसी कि ट्राला इंजन में घुस गया और ट्रेन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रेल सेक्शन पर पड़ते गांव चक्क सुखेरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर हुआ।
बड़ी खबर: हाईकोर्ट ने पावर कारपोरेशन में 3095 पदों की चयन सूची को किया निरस्त
मृतक की पहचान विकास केपी वासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। हादसे के बाद ट्राले का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। टक्कर से ट्रेन का इंजन वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्राले के परखचे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेट मित्र गुरदेव सिंह बजरी वाले ट्राले को रूकने का इशारा कर रहा था लेकिन वो नहीं रूका। इस हादसे में यात्रियों का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे घटी। ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का की तरफ जा रही थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features