सैमसंग के एक और स्मार्टफोन में आग लगने की खबर है, हालांकि इस बार के हादसे में सैमसंग की कोई गलती नहीं है।अभी-अभी आई बड़ी खबर: अब 50% स्मार्टफोन में नहीं होगा हेडफोन जैक, गूगल ने बताया यह कारण
यह मामला इंडोनेशिया का है जहां एक युवक की शर्ट की पॉकेट में रखा सैमसंग Grand Duos मॉडल के फोन में आग लगी है। सैमसंग ने इस मॉडल को 2013 में रिलीज किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की घटना हुई थी जिसके बाद कंपनी ने फोन को वापस मंगा लिया था।
Samsung Grand Duos में आग लगने की घटना होटल के CCTV में कैद हो गई है। हादसे के शिकार युवक का नाम Yulianto है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक शर्ट की पॉकेट से फोन निकाल रहा है, तभी फोन में आग लग जाती है और आग उसके चेहरे तक पहुंच जाती है। इस हादसे में युवक थोड़ा जल भी गया है।