पोखरण परमाणु परीक्षण की 19वीं सालगिराह पर मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उन्होने सफलतापूर्वक परीक्षण किए। इसके साथ ही मोदी ने पोखरण के नागरिकों का भी अभिवादन किया कि उन्होंने भी परीक्षण के बारे में चुप्पी साधी रही।
ये भी पढ़े: श्रीलंका रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंतर्राष्ट्रीय वेसाक दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
पीएमओ की वेबसाइट पर पोस्ट किए भाषण के अंश
इस मौके पर पीएमओ की वेबसाइट पर परीक्षण के बाद अटल जी के भाषणों के अंश भी पोस्ट किए गए हैं। मोदी ने कहा कि जब देश ने पहली बार परमाणु परीक्षण किया था तो पूरे विश्व ने भारत के ऊपर प्रतिबंध लगा दिए थे।
13 मई 1998 को भारत ने फिर से परीक्षण किया था, जिसने बता दिया था कि भारत दूसरी मिट्टी का बना है। अगर हमारे पास कमजोर प्रधानमंत्री होता तो वो डर जाता और इस तरह का परीक्षण नहीं कर पाता। लेकिन अटल जी दूसरे तरीके के नेता थे।
मोदी ने देश भर में वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पोखरण में उन्होंने जो 1998 में किया था उसका पूरा देश ऋृणी रहेगा।
ये भी पढ़े: CM: योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी राहत, नहीं चलेगा गुजरात दंगे का मुकदमा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features