रयान स्कूल में दो साल के बच्चे के कत्ल को 29 घंटे बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने बयान दिया और सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वारदात की निंदा की। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सीएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।बीजू जनता दल ने पलटवार करते हुए अमित शाह को बताया ब्लू व्हेल गेम चैलेन्ज
स्कूल से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच की रिपोर्ट भी मांगी गई है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा था कि अगर जांच में स्कूल दोषी पाया गया तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
शुक्रवार को स्कूल के टॉयलेट में मिला था शव
फॉरेंसिक टीम ने मौके से ब्लड सैंपल और फिंगर प्रिंट इकट्ठे किए हैं। वहीं हत्या की सूचना के बाद करीब एक हजार अभिभावक स्कूल में जमा हो गए। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल की तरफ से सांत्वना देने पहुंचे शिक्षकों पर परिजनों ने हमला बोल दिया।