फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। ये बात सुनकर शायद आपको हैरानी हुई होगी पर इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने किया है।अभी-अभी: किंग खान को लगा ‘विराट’ झटका, ब्रैंड वेल्यू में इस क्रिकेटर से पिछड़े
अरुणाचलम के मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। इस फिल्म से अक्षय कुमार की पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना प्रोडक्शन में डेब्यू कर रही हैं। दरअसल फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग के दौरान ट्विंकल ने मीडिया को बताया कि इस फिल्म के लिए उनके पति पहली पसंद नहीं थे लेकिन ये आर.बाल्की थे जिन्होंने उन्हें अक्षय कुमार के नाम पर राजी किया।