कलर्स फेमिना मिस इंडिया-2017 मेंं उत्तराखंड की बेटी अनुकृति गुसाईं टॉप 6 में रही। हालांकि प्रतियोगिता में उन्हें मल्टीमीडिया अवार्ड और टाइमलेस ब्यूटी का अवार्ड मिला। प्रतियोगिता की विजेता हरियाणा की मानुषी चिल्लर रही। 2016 का खिताब गोवाहाटी की प्रियदर्शनी चटर्जी ने जीता था।
#Video: ये है दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक कपल्स में से एक, काबिले तारीफ है इनका सेक्स…
दूसरी रनरअप का खिताब बिहार की प्रियंका कुमारी ने जीता। पहली रनरअप की विजेता जम्मू एंड कश्मीर की सना दुआ रही। मुंबई में हुई प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में प्रतिभागियों को अपने-अपने राज्य की पृष्ठभूमि से संबंधित परफॉरमेंस करनी थी।
इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने राज्य की लोक संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की विरासत को रू-ब-रू कराया।
फाइनल कार्यक्रम को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया।
इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अनुकृति को बेहतर प्रदर्शन के लिए टाइमलेस ब्यूटी का खिताब हासिल हुआ।
कार्यक्रम में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मशहूर गायक सोनू निगम जैसे दिग्गजों ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में जज की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, बिपाशा बासू, एक्टर विद्युत जामवाल, निर्देशक और प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और इलियाना डी क्रूज रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features