बदरीनाथ से हरिद्वार के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चीफ इंजीनियर की मौत हो गई। बाकी दोनों पायलट घायल हैं।
अभी-अभी: हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, चारो तरफ मचा हाहाकार 
किसान आंदोलनः शिवराज ने मीडिया से कहा- 3 दिन बाद राज्य में शांति के लिए करूंगा उपवास..
घटनाक्रम के अनुसार, सुबह करीब 7:40 बजे बदरीनाथ से हरिद्वार को उड़ान भरते समय एक प्राइवेट कंपनी (क्रिस्टल इयर मुम्बई) का हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ हेलीपेड पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इंजीनियर के शरीर के पांच टुकड़े हुए
helicopter crashPC
एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद बाहर उतरते वक्त हेलीकाप्टर की ब्लेट से कटने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई। दोनों पायलेट सामान्य रूप से घायल है। बाकी पांच यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
चीफ इंजीनियर विक्रम लांबा हेली गिरने पर सीधे बाहर उतरा और पंखे से कट गया। बताया जा रहा है चीफ इंजीनियर के शरीर के 4-5 टुकड़े हेलीपेड पर पड़े हैं। पायलट के सिर्फ घुटने पर चोट आई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features