बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में आगरा के खेरागढ़ से दो बार के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी से निकाल दिया। लखनऊ में हुई मासिक बैठक में पार्टी अध्यक्ष मायावती ने जोन कार्डिनेटर को निष्कासन के लिए निर्देश जारी कर दिए थे, जिस पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष डा. भारतेंदु अरुण ने उनके निष्कासन का एलान किया।राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, एमएलसी सुनील चित्तौड़, प्रदेश महासचिव प्रताप सिंह बघेल, जोन इंचार्ज हेमंत प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश कर्दम, रनवीर कश्यप की सहमति पर जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक के निष्कासन की घोषणा की।
दो बार के विधायक रहे भगवान सिंह कुशवाह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों, सदस्यता धनराशि न देने, गबन करने और बार-बार चेतावनी देने के बाद अनुशासनहीनता करने पर निकाला गया।
जिलाध्यक्ष डा. अरुण ने कहा कि कई बार पूर्व विधायक को समझाया जा चुका था, लेकिन उन्होंने व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं किया। विधानसभा कमेटी और सेक्टर कमेटी की बैठक में उनके निष्कासन का एलान किया गया।