अभी-अभी बस यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, अब 100 किमी के सफर पर देने होंगे 9 रुपये ज्यादा

अभी-अभी बस यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, अब 100 किमी के सफर पर देने होंगे 9 रुपये ज्यादा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों का सफर बुधवार आधी रात से महंगा हो गया है। प्रति किमी 9 पैसे की दर से किराया बढ़ाया गया है। यानी साधारण बस से 100 किमी तक के सफर के लिए 9 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।अभी-अभी बस यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, अब 100 किमी के सफर पर देने होंगे 9 रुपये ज्यादा
लखनऊ से कानपुर तक वॉल्वो एवं स्कैनिया से जाने पर 25 रुपये ज्यादा किराया चुकाना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) बुधवार को परिवहन निगम निदेशक  मंडल के फैसले पर मुहर लगाएगा।

निदेशक मंडल ने सात सितंबर की बैठक में रोडवेज कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए किराया बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। निगम मुख्यालय में मंगलवार को जिस तरह की तैयारी चल रही थी, उससे उम्म्मीद है कि प्राधिकरण किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर देगा।

प्रति किमी ऐसे बढ़ेगा किराया
बस–वर्तमान–संभावित
साधारण–86 पैसे–95 पैसे
वॉल्वो–2.32 रुपये–2.57 रुपये
स्कैनिया–2.32 रुपये– 2.57 रुपये
जनरथ  3/2–1.10 रुपये–1.12 रुपये
जनरथ 2/2–1.40 रुपये–1.53 रुपये 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com