आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बातें बिंदास होकर कही हैं। इसमें उन्होंने अपने बाॅयफ्रेंड और पसंदीदा सेक्स पोजीशन को लेकर भी खुलासे किए हैं।
ऐसा क्या किया कंगना ने जो करण जौहर ने कहा बॉलीवुड छोड़ने को, पढ़े पूरी खबर
आलिया ने ‘वोग’ मैगजीन को एक बेबाक इंटरव्यू दिया है। यह फरवरी महीने के अंक का हिस्सा है। जब इसमें उनसे पूछा गया कि अगर आपका बाॅयफ्रेंड अपना सेलफोन अनलाॅक छोड़ जाए तो आप किस चीज की जासूसी सबसे पहले करेंगी। आलिया का त्वरित जवाब था ‘मैं अपने बाॅयफ्रेंड के फोन का पासवर्ड जानती हूं।’
आलिया भट्ट ने बताई अपनी पसंदीदा सेक्स पोजीशन
प्रियंका चोपड़ा ने लाइट जलाकर कराया सेक्स, हुआ खुलासा
23 साल की आलिया ने अपनी फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में कहा ‘क्लासिक मिशनरी’। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा ‘क्योंकि मैं एक सिंपल पर्सन हूं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी शूट से कुछ चुराया है तो उनका जवाब था ‘एड फिल्म शूट पर एक पिलो मुझे बेहद पसंद आया था, तो मैंने उसे मांग लिया। वो अभी भी मेरे बेडरूम में है।’
उन्हेंने यह भी कहा कि अगर धरती पर 50 साल का एक इंसान और 18 साल का एक युवा ही जिंदा है तो वे 50 साल वाले को डेट करना पसंद करेंगी। उन्होंने माना कि वे 18 साल के लड़के के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकती हैं। बता दें कि आलिया जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में दिखेंगी।