बिहार के सीवान जिले के कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी सुबह मजार से लौटकर वापस आ रहे थे कि तभी गोपालगंज की तरफ से आ रही ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। मरने वाले सभी गोपालगंज के रहने वाले थे। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे की वजह से मरने वालों को ट्रेन के आने का सटीक अंदाजा नहीं लग पाया। पुलिस और जीआरपी की टीम फिलहाल मौके पर पहुंच गई है। सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features