बिहार के लखीसराय जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नो नक्सली को मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। देखिये फोटो: इस बिहारी के हौसले के आगे पहाड़ भी पड़ गया छोटा…
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बरहट थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल में नक्सलियों के जमावाड़े की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग शुरू हो गई। दोनों ओर से हुए फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।
नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किये गये। सर्च अभियान में सीआरपीएफ और कोबरा जवान के साथ जिला पुलिस के जवान भी शामिल थे।