जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी ने मिनी JCW के प्रो एडिशन के भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43.9 लाख रुपये रखी गई है। बीएमडबल्यू ने एक बयान में कहा कि इस कार की सिर्फ 20 यूनिट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी, इसकी बुकिंग ऐमजॉन इंडिया पर की जा सकेगी।
तीन कैमरे और AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate10 Pro
तीन कैमरे और AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate10 Proइस लिमिटेड एडिशन में मिनी-3 डोर कूपर एस के साथ जॉन कूपर वर्क्स ट्यूनिंग किट और ओरिजिनल जॉन कूपर वर्क्स ऐक्सेसरीज को कंबाइन किया गया है। जॉन कूपर वर्क्स प्रो ट्यूनिंग किट कार की परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है और जेसीडबल्यू ऐक्सेसरीज इसके स्टाइलस एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाती हैं।
बीएमडबल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम मारवाह का कहना है, ‘मिनी JCW प्रो एडिशन जॉन कूपर के रेसिंग डीएनए से इंस्पायर्ड है। यह कार ना सिर्फ मिनी 3-कूपर को कॉम्प्लीमेंट करती है बल्कि डेली यूज के लिए भी खुद को फिट साबित करती है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features