मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक के बेटे पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगा है। जबकि, विधायक का कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के गांव खिरिया सुनैनिया का यह मामला है।

ब्रेकिंग न्यूज़: मोदी कैबिनेट में होगी ये बड़ी फेरबदल
आरोप लगाने वाली महिला के मुताबिक छेड़खानी का विरोध करने पर उसके घर वालों के साथ मारपीट भी कई गई है। इधर टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक केके श्रीवास्तव के मुताबिक उनका बेटा होली की शाम फार्महाउस में पार्टी के लिए गया था। इसी दौरान उनके एक नौकर का गांव के एक युवक से विवाद हो गया जिसकी उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बड़ी ख़बर: प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगी केन्द्र के ‘समान’ सहूलियत!
विधायक का आरोप है कि उसी रिपोर्ट के जवाब में इस तरह के आरोप लगा दिए गए जो राजनीति से प्रेरित हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है लेकिन विधायक पुत्र पर सिर्फ मारपीट का केस दर्ज किया है। मामला सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से जुड़ा होने के नाते राज्य की राजनीति गरमा गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features