इस वक्त बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से आ रही है जहां आतंकियों ने सेना पर अचनाक हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई। वहीं, क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना के सात जवान गोलियां लगने से घायल हो गए।
अभी-अभी आ रहीं आ रहीं खबरों के मुताबिक, ये हमला गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब सेना के जवानों की टुकड़ी मुलू चित्रागम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरु कर दी। हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि एक महिला की भी मौत हो गई। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कबाड़ में पड़ी तिजोरी ने इस शख्स को रातों-रात रोड़पति से बना दिया करोड़पति
कुलगाम में हुआ था एनकाउंटर