भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम की हालत खराब है. पांच मैच की सीरीज में कंगारु टीम 3-0 से पिछड़ चुकी और एक अदद जीत की तलाश में है. तीनों ही मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को खेल की हर विधा में फेल साबित किया है. ऐसे में अब भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने सन्यांस ले चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइलक क्लार्क से दोबारा वापसी के लिए कहा है. #सावधान: आधार कार्ड को लेकर कहीं आपके सामने भी तो नहीं खड़ी हो रही ये मुसीबत?
हरभजन सिंह ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है क्लार्क अपना संन्यास खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से बल्लेबाजी करें, टीम में दिग्गज बल्लेबाजों का दौर अब खत्म हो चुका है. भज्जी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा लाइन अप में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है.