नई दिल्ली: यूपी विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत सीएम के चयन के लिए दिल्ली में मौजूद भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह एक बड़े दावेदार मान जाते हैं। इस बीच आज दोपहर अचानक केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार मौर्य की तबीयत अचानक बिगडऩे के बाद उन्हें तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। बता दें कि मौर्य गुरुवार दोपहर को ही भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने यूपी में जीत के लिए भागवान बालाजी का प्रसाद भी बांटा था। केशव प्रसाद मौर्य को अस्तपाल देखने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे हुए हैं। बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टïी दे दी गयी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features