सपा, बसपा से बागी एमएलसी आज सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। सपा से इस्तीफा दे चुके बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह के साथ बसपा छोड़ चुके एमएलसी जयवीर सिंह को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पार्टी ज्वॉइन करवाई।
CM योगी आदित्यनाथ के पिता ने यूपी सरकार को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या…
बता दें कि 29 तारीख को अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और जयवीर सिंह ने अपने इस्तीफे विधान परिषद के सभापति को सौंप दिए थे। इनके बीजेपी ज्वॉइन करने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद इशारे में कहा भी था कि जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उनके साथ जाने में क्या बुराई है।
हालांकि आज आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में जब अमित शाह से बागी विधायकों के भाजपा से जुड़ने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा था कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है और बागी विधायकों के त्याग पर कोई रिटर्न गिफ्ट की व्यवस्था नहीं है।
बुक्कल नवाब ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश ने हमारे लोगों पर लाठियां चलवाई थीं। इतना देर से इस्तेफे के सवाल पर बुक्कल नवाब ने कहा कि अब तक बर्दाश्त कर रहे थे, जब पानी सर से ऊपर हो गया तो फैसला ले लिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features