गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रमुख नाम पीयूष देसाई का है जिन पर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जताया है। पीयूष नवसारी से एकबार फिर अपना भाग्य आजमाएंगे। बीजेपी ने सोमवार को तीसरी लिस्ट जारी कर 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है। आज जारी लिस्ट के साथ ही पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का खुलासा हो चुका है। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरे जाने का आज अंतिम दिन था।