अमेरिका में एक 43 वर्षीय भारतीय मूल की दुकान के मालिक को उसके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, हाल ही में कंसास में हुए एक भारतीय इंजीनियर की हत्या की खबरें अभी थमी नहीं कि अमेरिका में एक और भारतीय मूल के बिजनेसमैन की मौत की खबर आ गई। हरनिश पटेल नाम के भारतीय मूल के बिजनेसमैन की अमेरिका में उसके घर के सामने गोलियों से भून दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, हरनीश रात में 11.30 के करीब दुकान बंद कर दी थी। दुकान बंद करने के ठीक 10 मिनट के बाद ही उसपर गोलियों की बरसात की गई।
अभी अभी: भारत के इस बड़े इंजीनियर की गोली मारकर की हत्या, मचा हडकंप
हरनीश पटेल की मौत के ठीक 2 दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीनिवास की मौत पर दुख जताया था। दुख जताते हुए ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका नस्लवाद को पनपने नहीं देना चाहती। अमेरिका में घृणा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
बता दें कि दीलिप कुमार गज्जर मृत पटेल के एक करीबी दोस्त हैं उनकी एबीसी स्टोर स्पीडी मार्ट के बगल में है। दीलिप ने बताया कि पटेल अपने परिवार की लाइफ को बेहतर करने के लिए यहां आया और उसने ऐसा किया भी।