वहीं महिला सिंकल्स में अश्मिता चालीहा ने रासिला महाराजन को 21-9, 21-6 से हराया। इसी के साथ भारत को इस टूर्नामेंट में 2-0 की अजय बढ़त हासिल हुई।
मैन्स डब्लस मुकाबले में अर्निताप दासगुप्ता और कृष्ण प्रसाद जी ने दिपेश और नबीन श्रेष्ठ को 21-4, 21-11 से हराते हुए भारत को आसान सी जीत दिला दी।
भारतीय जूनियर बैडिमिंटन कोच संजय मिश्रा ने भारत की इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत ही शानदार प्रदर्शन था और हम इस जीत से बेहद उत्साहित हैं। नेपाल एक बेहतरीन टीम हैं, लेकिन हमने जो प्लान किया था खिलाड़ियों ने वैसा ही खेल कोर्ट पर दिखाया।