ऐसा महसूस हो रहा है कि Panasonic अपने एलुगा रेंज स्मार्टफोन को भारत में Eluga I5 की लॉन्चिंग के साथ विस्तार देना चाह रहा है. आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 8,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया था, हालांकि अब ये स्मार्टफोन 6,499 रुपये में 27 फीसदी छूट के साथ उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है.Smartphone: 13 नवम्बर को लॉच होगा मोटोरोला का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स!
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में Panasonic Eluga I5 के डिजाइन के साथ-साथ बाकी खूबियों की जानकारी भी साझा की गई है. Panasonic Eluga I5 में 5 इंच HD 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से Panasonic Eluga I5 में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4, FM रेडियो, A-GPS, OTG के साथ माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 2,500mAh की है और इसका वजन 145.5 ग्राम है. ग्राहक इसे व्हाइट और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.