भारत एवं सेशेल्स के बीच सातवां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘लामिति’ चल रहा है. स्थानीय भाषा में लामिति का मतलब मित्रता है. यह अभ्यास आइलैंड के माहे में हो रहा है. भारत और सेशल्स 2001 के बाद से इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग और अंतर-क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होता है.
युद्धभ्यास के दौरान खोज अभियान, बंधकों को बचाने का अभ्यास, एंटी-पायरेसी, उग्रवाद के माहौल की घटनाओं व अन्य समस्याओं के समाधान पर एक साथ मिलकर अभ्यास किया गया.
साल 2001 से हुई थी शुरुआत
इस युद्धाभ्यास का आयोजन सेशेल्स डिफेंस एकेडमी (एसडीए), विक्टोरिया, सेशेल्स में किया गया. लामिति 2018 सातवां संयुक्त अभ्यास है. ऐसा पहला अभ्यास 2001 में शुरू किया गया था. इस युद्ध अभ्यास में कुल 52 सैनिकों ने भाग लिया. जिनमें सेशेल्स आर्मी की ओर से 20 सैनिक और 32 सैनिक सेशेल्स इन्फेंट्री से शामिल हुए.