गुरुवार सुबह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एक स्कूल में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह शहर के एक धार्मिक स्कूल में आग लग गई, जिसमें 23 बच्चे और दो वार्डन की मौत हो गई। डोकलाम विवाद पर भारत के खिलाफ, मिलिट्री एक्शन की मांग करने वालों सैनिकों पर भड़का चीन..
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी हुई है। आग सुबह लगभग 5:15 पर लगी, जिसके बाद सिटी फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचा।
अथॉरिटी के मुताबिक उन्हें आग लगाने की जानकारी लगभग 5:41 पर एक फोन कॉल के माध्यम से दी गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक अधिकारी ने बताया कि शवों को बिल्डिंग से बाहर निकालकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना पर मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने मृतकों के प्रति शोक जाहिर किया है।