मशहूर कार्टूनिस्ट महेश तेंदुलकर का सोमवार को निधन हो गया। तेंदुलकर बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह 83 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन साल से ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे। महेश तेंदुलकर के भाई ने बताया कि 9 तारीख को तेज दर्द के बाद पुणे स्थित रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था।अनंतनाग आतंकी हमले में 7 की मौत, 19 घायल, CM महबूबा ने बुलाई आपात बैठक
मगर परेशानी ज्यादा बढ़ जाने के कारण सोमवार सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया। महेश तेंदुलकर महान कार्टूनिस्ट के साथ -साथ एक सामाजिक कार्याकर्ता भी थे। उन्होंने अपने कार्टून के द्वारा सामाज के कई मुद्दों को उठाया। जिसका भारतीय समाज पर भी असार पड़ा था।