मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर लेख टंडन के निधन की खबर सुनते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को पहला ब्रेक लेख टंडन ने ‘दिल दरिया’ सीरियल में दिया था। हर किसी ने उन्हें ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। हेमा के जन्मदिन पर बड़ा खुलासा, जब बॉबी देओल ने किया था चाकू से हमला…
‘आम्रपाली’ जैसी अपनी पहली फिल्म को ऑस्कर तक लेकर जाने वाले लेख टंडन को फिल्म मेकर आशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि ” ये जानकर बहुत दुख हुआ कि बेहतरीन टीवी और फिल्म डायरोक्टर लेख टंडन का निधन को हो गया है, हम तुम्हें याद करेंगे” अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये बहुत दुख भरा दिन है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैंने उनके साथ कईं फिल्मों में काम किया है।
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया
वहीं लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि अभिनेता और फिल्म निर्देशक लेख टंडन जी का आज स्वर्गवास हुआ, ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, मेरी उनको विनम्र श्रद्धांजलि’
लेख टंडन ने शाहरुख खान को पहला ब्रेक दिया। उनके निर्देशन में बने टीवी सीरियल ‘दिल दरिया’ से ही शाहरुख ने पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेख टंडन कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं। फिल्म ‘स्वदेस’, ‘रंग दे बसंती’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘चौतरफा छोकरे’ में उन्होंने अभिनय किया।