अभी-अभी: महाराष्ट्र के BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी

अभी-अभी: महाराष्ट्र के BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी

एग्जिट पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक जीत हासिल करने की संभावना जताए जाने के बीच पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी.अभी-अभी: महाराष्ट्र के BJP सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी#बड़ी खबर: CM योगी उत्तर प्रदेशकी इस योजना का उन्नाव से करेंगे शुभारंभ

काकड़े ने दावा किया है कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी. काकड़े ने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के चलते होगी.

काकड़े ने दावा किया कि उनकी टीम ने गुजरात में एक सर्वे किया है और उनका दावा सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मैंने छह लोगों की एक टीम गुजरात भेजी थी. वे ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में गए जहां वे लोग किसानों, चालकों, वेटरों और श्रमिकों से मिले. उनके सर्वेक्षण के आधार पर और खुद के अवलोकन से मुझे लगता है कि बीजेपी को गुजरात में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. काकड़े ने अपने अनुमान के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का जिक्र किया. 

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पिछली कुछ रैलियों में पार्टी नेताओं ने विकास पर एक शब्द नहीं बोला. पार्टी के खिलाफ नकरात्मक भावना की कीमत बीजेपी को चुकानी पड़ सकती है.

निकाय चुनाव के नतीजों पर लगाया था सटीक अनुमान

पुणे से बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने निगम चुनाव के एक दिन बाद पत्रकारों ने अनौपचारिक बातचीत में बीजेपी को शहर में 92 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. कांकड़े के इस अनुमान पर कोई तब सहमत भले ना हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपने अनुमान पर इस कदर यकीन था कि उन्होंने शर्त लगा ली कि अगर उनकी बात गलत निकली, तो वह सक्रीय राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 

काकड़े के इन दावों को जहां पुणे के पुराने बीजेपी नेताओं ने हंसी में उड़ा दिया. हालांकि जब नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हुए, तो संजय काकड़े के बताए आंकड़े सही साबित हुए.

ये था काकड़े का अनुमान

बीजेपी- 92 के ऊपर, एनसीपी- 42, कांग्रेस- 12, शिवसेना- 10, मनसे- 3, अन्य- 3

घोषित नतीजे

बीजेपी- 98, एनसीपी- 40, कांग्रेस- 11, शिवसेना-10, मनसे- 2, अन्य – 1

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com