मुंबई के बूचर आयलैंड पर स्थित मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) में भीषण आग की घटना सामने आई है। जवाहर द्वीप के नाम से पहचाने जाने वाले द्वीप पर एक ऑयल टैंकर में आग लग जाने के बाद ये हादसा हुआ है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है, जहां टैंकर पर बिजली गिर जाने से आग लग गई। अभी-अभी: इस मशहूर फिल्म डायरेक्टर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बॉलीवुड सितारे ने दी श्रद्धांजलि
आग भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के ऑयल टैंकर में लगी। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मी लगातार आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। बीपीसीएल के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आग बुझाई जा रही है और इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।
बता दें कि बूचर द्वीप पर ऑयल टैंकर्स कच्चा तेल पहुंचाते हैं और यहां से वो पाइपलाइन्स की मदद से रिफानइरीस तक पहुंचता है। एमबीपीटी अधिकारियों के लिए आग को जल्द से जल्द बुझाना बेहद जरूरी है, क्योंकि पोर्ट 1.79 लाख किलोलीटर ऑयल रखता है ऐसे में ये हादसा और भी भीषण हो सकता है।