अभी-अभी: मुंबई में भीषण आग, 400 लोगों की जिंदगी खतरे में

मुंबई : नवी मुंबई के पावणे एमआईडीसी इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। रायगढ़ केमिकल से निकली आग ने पॉली डाइनो केमिकल कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

img_20161125014339
इस भीषण आग से दोनों कंपनियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। कंपनी में लगभग 400 लोग काम करते हैं।  स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह लगभग 4 बजे लपटें निकलनी शुरु हुईं. आग को बुझाने के लिए नवी मुंबई,ठाणे जैसे इलाकों से दमकल की 15 गाड़ियों को बुलाया गया है। 
 
 दमकल अधिकारी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया ‘रायगढ़ केमिकल में आग लगी, फौरन हम दमकल की गाड़ियां लेकर आए तो हमने देखा कि यहां धमाकों की वजह से बगल में बनी पॉली डायनो में भी आग फैल गई थी। हमने तुरंत और मदद मांगी। यहां फॉरमलडेहाइट, एसिटोन, कई सॉल्वेंट जैसे ज्वलनशील केमिकल थे।
 
वहीं मुंबई की फर्नीचर मार्केट में भी आग लगने की खबर है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com